रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा में विगत वर्ष मे श्रावण मास के मेले में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त ना होने के कारण अभरण तालाब में दो श्रद्धालुओं की डूब कर मौत हो गई थी। दुर्घटना के मद्देनजर लोधेश्वर महादेव के मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने श्रावण मास के मेले को नजदीक देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए जाने के संबंध में जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को लिखित प्रार्थना पत्र देकर सा समय समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।उन्होंने कहा है श्रावण मास का मेला 14 जुलाई 2022 से शुरू होगा उसी दिन से श्रद्धालुओं की भीड़ का आना प्रारंभ हो जाएगा। लोधेश्वर महादेव में श्रावण मास के सोमवार के दिन भक्तों का जनसैलाब रविवार की अर्ध रात्रि से ही महादेव के प्रांगण में उमड़ आता है और लगातार दूरदराज से भक्तों का आवागमन प्रारंभ रहता है।वही श्रद्धालु अभरण तालाब में स्नान करने के पश्चात शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मनवांछित फल पाने की कामना करते हैं।मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने श्रवण मास के मेले में अपार जनसैलाब व भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन तहसील प्रशासन से मेला क्षेत्र में सुरक्षा प्रकाश व पेयजल व्यवस्था सहित सा समय उपलब्ध कराए जाने की मांग लिखित प्रार्थना पत्र देकर की है।