खरेला/महोबा
रिपोर्ट/शारदा राजौरिया
आज खरेला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वनविहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वनविहार कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया जिसमें 9 बजे श्रृंगी ऋषि आश्रम में शाखा लगाई गई, जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों को स्वयंसेवकों द्वारा खेला गया, और खेल खेल में ही शाखा की उपयोगिता को भी लोगों को बताया गया जिसके उपरांत स्वयं सेवकों द्वारा भोजन बना कर सभी स्वयंसेवकों को कमल के पत्तों पर भोजन, प्रसाद ग्रहण कराया गया, उपरोक्त वनविहार कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जनपद महोबा जिला संघचालक डॉक्टर ओम शंकर श्रीवास्तव का बौद्धिक भी सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ, खरेला में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वनविहार कार्यक्रम में जिला प्रचारक श्री संतोष , खंड कारवाह साकेत खंड संचालक श्री महिपाल सिंह , जिला संपर्क प्रमुख अजय , खंड प्रचारक भास्कर , रूद्र , अंकित, आर्यन, मोती द्विवेदी, अवधेश गुप्ता, शिवशंकर, रोशन सिंह, सुनील, प्रवेंद्र , शरद , विवेक आदि स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही ।