रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
एक अज्ञात युवक का शव छत विछत अवस्था में रेलवे लाइन के किनारे पाया गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढी कर पी एम के लिये शव को जिला मुख्यालय भेज दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक केसरी पुर रेलवे क्रॉसिंग से करीब 500 मीटर की दूरी पर चौकाघाट के पास 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था।जिसको रेलवे कर्मचारी के द्वारा देखा गया।घटना की जानकारी बुढ़वल स्टेशन मास्टर को कंट्रोल रूम के द्वारा मिली।सूचना पाकर घटनास्थल पर जीआरपी ने पहुंच कर छानबीन की मृतक के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं मिला।आसपास के लोगों से मृतक युवक के बारे में शिनाख्त की गयी।लेकिन पता ना चल सका।अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के पश्चात जिला मुख्यालय भेज दिया।