रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना रामनगर के क्षेत्र के एक गांव के नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये की नगदी सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।प्राप्त विवरण के अनुसार मरौचा मिश्री सिंह गाँव मे बिगत शुक्रवार की देर रात राजेंद्र सिंह पुत्र दुर्विजय सिंह के घर की दीवार में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने 4500 रुपए नगदी और हजारों रुपयो के सोने चांदी के आभूषणो पर हाथ साफ कर गये।परिजन जब सुबह सो कर उठे तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा हुआ था यह देख कर परिवारी जन अचंभित रह गये।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे ने घटनास्थल का जायजा लिया।जिले से फॉरेंसिक टीम तथा डायल स्क्वायड को बुलाकर गहनता से छानबीन की जा रही थी।पीड़ित ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।बताते चले आज कल थाना रामनगर के क्षेत्र चोरी की घटनाये आये दिन घट रही है जो हल्के मे कार्यरत पुलिस कर्मियो के गश्त की पोल खोल रही है।