रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
उपजिलाधिकारी तान्या ने बाढ़ राहत केन्द्र का निरीक्षण कर समबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से पूर्व तैयारी कर लेने के निर्देश दिये।उन्होने सर्व प्रथम ग्राम सभा बड़नपुर के डीपो के पास सरयू नदी के बांध का निरीक्षण किया।और वही पर नदी के पास जाकर स्टीमर चेक कर संबंधित लोगो को स्टीमर सही कराने के निर्देश दिये।उपजिलाधिकारी ने ग्राम सभा लोहटी जई स्थित बाढ़ राहत केंद्र के निरीक्षण के दौरान बाढ़ केंद्र आवास में पंखा दरवाजा व खिड़कियां टूटी पाई भवन के अंदर मवेशियों के गोबर समेत काफी गंदगी पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने गुस्सा जाहिर करते हुए संबंधित को कड़ी फटकार लगाई ।इसी क्रम में बाढ़ राहत केंद्र के परिसर के पास बने सामुदायिक शौचालय को चेक कर संबंधित को दिशा निर्देश दिये।खामियो को दुरुस्त करने के लिये ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सफाई कार्य कराया जाय।इसी क्रम में जिला अधिकारी तान्या अपनी टीम सहित सरयू नदी के पास स्थित बांध का निरीक्षण किया। सरजू नदी से बालू लादकर निकाल रही ट्रक के ड्राइवर से रायल्टी देखी।तपे सिपाह बांध चेक करते हुए जहां पर खनन हो रहा है।उसका दूर से निरीक्षण कर तुरंत वापस लौटी वहा मौके पर जेसीबी चल रही थी।पोकलैंड भी मौजूद थी जो व्यवस्था जिले से संचालित है आलाधिकारियो का संरक्षण है इसलिये उप जिलाधिकारी तान्या ने वहा जाना मुनासिब नहीं समझा। इस मौके पर नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी मौजूद रहे।