रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत बुढ़वल चौराहे पर स्थित हीरो एजेंसी पर खड़ी मारुति वैन मे अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार बुढ़वल चौराहे पर स्थित हीरो एजेंसी पर मदारी निवासी बहराइच की मारुति वैन संख्या यूपी 40 एन 4056 खड़ी हुई थी। जब सुबह ड्राइवर चांद किशुनपुर निवासी ने कार को स्टार्ट किया उसी वक्त अचानक आग लग गई। वह कार से निकलकर चीख पुकार शुरू कर दिया आवाज सुनकर जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंच पाते तब तक मारुति वैन सीएनजी होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके चलते मारुति वैन समेत हीरो एजेंसी पर लगे बोर्ड जल गए व शोरूम में अंदर लगे शीशे भी प्रचंड आग के चलते टूट गए गनीमत यह रही कि शोरूम के अंदर रखी हुई गाड़ियों तक आग नहीं पहुंच सकी ना ही किसी प्रकार की जनहानि हुई। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा दमकल व 112 को जानकारी दी गई जब तक पहुंचते तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। हीरो एजेंसी के नीचे स्थित घर मालिक इसराइल ने बताया कि गैस रिसाव के चलते आग लगी थी।