गंभीर चोटों के चलते डॉक्टरों ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल किया रेफर
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल गणेशपुर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत गणेशपुर मोड़ चौकाघाट रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 27 सी पर गोंडा की तरफ से तेज गति से आ रही बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवको को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक पीतांबर का एक पैर रोडवेज बस की दाहिनी पहिया में बाइक के साथ फसने से बुरी तरह टूट गया और सिर में गहरी चोटे आई है।दूसरे युवक को पीठ और कंधे में गहरी अंदरूनी चोटे आई है।सूचना पर पहुंची पी आर वी 112 पुलिस ने घायलों की हालत ठीक न देखकर आनन फानन में घायल दोनो युवको को अपनी ही गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया।लोगो ने 108 एंबुलेंस को फोन किया परंतु वह देरी से पहुंची तब तक पी आर वी 112 घायलों को लेकर सी एच सी निकल चुकी थी।घायल युवक के साथी अनवर पुत्र कुन्ने उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम छिटनापुर (छतरपुर)जिला गोंडा जो अपनी मोटरसाइकिल TVS Sport up 43 A E 4070 अपनी गाड़ी से वापस गोंडा अपने घर साथी पीतांबर पुत्र सम्मयदीन के साथ जा रहे थे की अचानक बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस up 47 T 1936 अनियंत्रित होकर जोरदार बाइक में ठोकर मार दी जिसके चलते दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंचे पुलिस दीवान फूलबदन भारती,संतोष मिश्रा पी आर वी 112, हरेंदर यादव,अयोध्या प्रसाद वर्मा,वीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोगो की भीड़ लगी रही काफी देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अविचल भटनागर ने बताया दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक युवक का पैर टूट गया है और उसके सिर में गहरी चोटें आई हैं हेड इंजरी के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है व दूसरे युवक को भी अंदरूनी पीठ में सोल्डर में गहरी चोटें आई जिसके चलते उसको भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।