रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
देश मे बेरोजगारी चरम पर पहुँच चुकी है।भाजपा सरकार युवाओ के छल कर रही है।यह बात युवा नेता तनुज पुनिया ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आहृवान पर तहसील मुख्यालय के बाहर अग्निपथ योजना के बहिष्कार को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान कही।उन्होने दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करते हुये अग्निपथ योजना का बहिष्कार की मांग की।श्री पुनिया ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा जो अग्निपथ योजना चलाई गई है इसका लोग विरोध कर रहे है।जान माल की हानि भी हुई है जो ठीक नही है।काग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के विचारों पर चलने वाली मात्र दल है।इस समय देश प्रदेश में युवाओं के द्वारा अग्निपथ योजना का बहिष्कार किया जा रहा हैं।देश में बेरोजगारी चरम पर है महंगाई से आम जनता परेशान है।सरकार की तानाशाही के चलते लाखों युवा प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।केंद्र व प्रदेश की सरकार को चाहिये कि महंगाई को काबू में लाये और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराये तभी देश में स्थिरता बन पायेगी।इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा विधानसभा प्रभारी नेक चंद त्रिपाठी बेचन लाल दीक्षित अश्वनी रावत अबुल हसन अंसारी सद्दाम मातादीन मिश्रा सहित बडी संख्या काग्रेसी धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।