रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
प्रदेश सरकार की ओर से अवैद्म रुप से फैलाये गये अतिक्रमण कारियो के खिलाफ निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन सड़क मार्ग की सीमा के अन्तर्गत अवैद्म रुप से दुकान और खेल कूद के स्थान पर मकान बना लेने की शिकायत के बावजूद पी डब्लू डी विभाग और जिम्मेदार अधिकारियो के कानो मे जू तक नही रेग रही है।यह प्रकरण तहसील रामनगर के अन्तर्गत रामनगर फतेहपुर सड़क मार्ग के मध्य स्थित सुढियामऊ का है।वहा के निवासी रामनरेश पुत्र राममनोहर ने अधीक्षण अभियन्ता बाराबंकी से शिकायत अवैद्म कब्जा हटवाये जाने की माँग की है।उन्होने भेजे गये शिकायती पत्र मे कहा है कि वसीम पुत्र अब्दुल अजीज ने यू पी रोड साईड कन्टो्ल एक्ट 1945 का उल्लघन करके दस दुकाने बनवा ली है।विपक्षी भू माफिया की अवैद्म हरकतो से ग्रामीण भी परेशान है।पूर्व मे विपक्षी के पिता अब्दुल अजीज को पी डब्लू डी विभाग की ओर से दिनांक 20/9/94 को अवैद्म निर्माण को गिराये जाने के समबंध मे नोटिश जारी की गयी थी।लेकिन क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियो से विपक्षी ने साठ गाँठ करके मामले को दबा लिया गया।यहा पर बात इतनी ही नही है आगे आरोप और गंभीर यह है कि विपक्षी ने भूमि गाटा संख्या 239 रक्बा 0.125 पर अवैद्म रुप से कब्जा करके मकान बना लिया है जो गाटा संख्या खेल के मैदान के लिये सुरक्षित है।जिससे बच्चो का खेलकूद भी प्रभावित है।पीडित ने अधीक्षण अभियन्ता जिलाधिकारी बाराबंकी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर अवैद्म कब्जे को हटवाये जाने की माग की है।