रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बुढ़वल शुगर मिल पर अवैध रूप से किसानों द्वारा किए गए कब्जे को हटाने के लिए उप जिलाधिकारी तान्या ने राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग मिल की जमीन अतिशीघ्र खाली कर दें। समाचार विवरण के अनुसार बुढ़वल शुगर मिल ने मिल के विस्तारीकरण हेतु किसानों की जमीने खरीदी थी। किसी कारणवश अभी तक मिल का विस्तारीकरण नहीं हो पाया था।जिसके चलते सपा के शासनकाल में किसान यूनियन के सहयोग से किसानों उसी जमीन पर फिर से काबिज हो गए थे।जिस पर आज तक कब्जा जमाए हुए हैं।इसलिए उप जिलाधिकारी तान्या ने राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर किसानों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अब शुगर मिल का विस्तारीकरण होना है। शासन का आदेश है कि आप लोग अपने अपने कब्जे हटा लीजिए। उप जिलाधकारी के निर्देशानुसार कुछ लोगों ने तुरंत ही कब्जा हटाना शुरू कर दिया।इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा सहित भारी पुलिस बल नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी चीनी मिल के कारपोरेशन के अधिकारी व कर्मचारी तथा हल्का लेखपाल अविनाश मौके पर उपस्थित रहे।