रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत एक गांव की 65 वर्षीय महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। मृत महिला के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।प्राप्त विवरण के अनुसार डीह मजरे अशोकपुर चाचू सराय निवासी गुलाबा देवी पत्नी भगोले प्रसाद जो कि अपने जानवरों को चारा देने जा रही थी। गुलाबा ने जैसे ही चारे के लिए टोकरी उठाई।वही छुपे बैठे जहरीले सर्प ने उन्हें डस लिया।महिला बेसुध होकर मूर्छित हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही आनन-फानन में महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।वही मृत महिला की बाड़ी को पीएम के लिए भेज दिया गया।मृतक की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।