बड्डूपुर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत दिनांक 25.06.2022 को थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0रुबियान पुत्र निजामुद्दीन निवासी मिश्रपुर डिपो थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ 2. मो0 सुहेल पुत्र मो0 हलीम निवासी प्लाट नं0 64 जानकीपुर गार्डन थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ 3. सुहेल पुत्र मो0 जुबैर निवासी नयापुरवा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 4. तजम्मुल पुत्र पीरगुलाम निवासी सलेमपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 5. मो0 शकील अहमद पुत्र सरदार मोहम्मद निवासी काजीटोला कस्बा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को बाबाकुटी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 29 राशि पशु व पांच अदद चार पहिया वाहन- 1. पिकप यूपी 41 एटी 2501, पिकप यूपी 41 टी 1678, पिकप यूपी 41 एटी 1001, छोटा हाथी यूपी 41टी 7306 व पिकप यूपी 40 टी 0590 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 149/2022 धारा 11(1)डी 11 पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।