रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध रूप से फैलाये गये अतिक्रमण को हटवाया गया।लेकिन अधिकतर स्थानो पर सिहं का बाल न बाका गया बकरे बलि बेदी पर चढ़ाये गये जैसी कहावत चरितार्थ होने के साथ चौराहो पर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के मामले मे भी शासन की मंशा तार तार हो रही है।ज्ञात हो कि अतिक्रमण हटाये जाने के साथ-साथ शौचालय पेयजल प्रकाश और लोगो के बैठने आदि की व्यवस्थाओ को सुचारु रुप से व्यवस्थित करने के निर्देश थे तहसील रामनगर के क्षेत्र मे कस्बो चौराहो के साथ साथ कुछ गांवो मे भी अवैद्म अतिक्रमण को हटाये जाने का कार्य हुआ।लेकिन यहा पर भी दंबग और सक्षम लोगो के अतिक्रमण येन केन प्रकारेण सुरक्षित रह गये सबसे अधिक प्रभावित दैनिक ठेला गुमटी लगाकर जीवन यापन करने वाले गरीब ही हुये।अब शौचालय पेयजल आदि की व्यवस्थाओं पर भी जिम्मेदार अधिकारियो ने अभी तक ध्यान नही दिया।जिसके चलते क्षेत्र के जागरुक जनो की ओर से सवाल उठ रहे है।लोगो का कहना है कि एक तरफ शासन की मंशा पूरी तरह से अतिक्रमण कारियो से अवैद्म कब्जे को हटवाये जाने के मामले मे साकार रुप नही ले सका तो दूसरी तरफ शौचालय पेयजल बैठने उठने की व्यवस्था भी अभी तक तार तार है।इस संबंध में संवाददाता ने उप जिलाधिकारी तान्या से जानकारी चाही तो आपका कहना था कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी जारी है। व्यवस्थाओं को लेकर चिन्हित किये गये स्थानो पर जगह को लेकर विवाद सामने आ रहे है,जिसका निस्तारण शीघ्र ही करके शौचालय पेयजल आदि की व्यवस्थाएं जल्द ही पूर्ण कराई जायेगी।