रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत एक गांव के चौदह वर्षीय बालक को बहला-फुसलाकर बुला ले जाने का परिजनों ने विपक्षियों पर लगाया आरोप। प्राप्त विवरण के अनुसार आरिफ पुत्र गिल्ली निवासी ग्राम लोहटी जेई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शनिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे उसी गांव के निवासी लकी व अदनान पुत्रगण बबलू मेरे 14 वर्षीय मोहम्मद माजिद पुत्र को बहला-फुसलाकर कहीं बुला ले गए, काफी देर घर ना आने पर आरिफ ने जब विपक्षीगण से अपने पुत्र के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। प्रार्थी ने अपने पुत्र की खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन कहीं उसका पता ना चल सका। प्रार्थी काफी खोजबीन के बाद सहमा हुआ है प्रार्थी का कहना है की विपक्षियों के ऊपर चोरी जालसाजी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। अनहोनी की आशंका जताते हुए प्रार्थी ने लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दी है। इस संबंध में उप निरीक्षक विष्णु शर्मा ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही हैं।