रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
ग्राम पंचायत जोरौंड मे हर घर जल योजना के तहत जल निगम की ओर से पाइप लाइन के द्वारा ग्रामीणों के घर घर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था गई थी लेकिन पाइप लीकेज व अन्य कारणों के चलते ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रहा थी जिसकी खबर विभिन्न हिंदी समाचार पत्रों में प्रमुखता से छापी गई थी। खबर को संज्ञान में लेकर अभियंता जल निगम संजय गुप्ता ने अपने मजमे के साथ मौके पर पहुंचकर लीकेज वाली जगहों का निरीक्षण करते हुए,गांव में कार्य कर रही कार्यदाई संस्था को कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल जलापूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। जिसको लेकर कार्यदाई संस्था ने जोरौंडा में तत्काल जलापूर्ति बहाल करने के कार्य की शुरुआत कर दी। इस संबंध में जल निगम जेई ने बताया की निरीक्षण के दौरान तीन जगह लीकेज पाया गया है।जिसको सही किया जा रहा है।जल्द ही गांव में जलापूर्ति की बहाली हो जाएगी।