रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल रामनगर/बाराबंकी।रामनगर थाना मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता व पुलिस क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में संपूर्ण थाना समाधान दिवस में 26 शिकायती पत्रों की सुनवाई करते हुए मौके पर 8 मामलों का त्वरित निस्तारण किया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर भेजी गई।उपजिलाधिकारी तान्या ने संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई करते हुए कहा कि अवैध खनन पूर्णतया प्रतिबंधित है हल्का लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखें इस प्रकार के कार्य करने व करवाने वालों के विरुद्ध खनन अधिनियम के अंतर्गत कारवाई की जाए तथा भूमि सीमा विवाद के मामले तथा बंटवारा के प्रकरण न्यायालय के माध्यम से वाद निस्तारण कराएं। क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने कहा कि आने वाले शिकायत कर्ता की समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस समाधान दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह की व्यवस्था में महादेवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय उप निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा सुमित कुमार वर्मा संजय कुमार संदीप दुबे कांस्टेबल संदीप कुमार मिश्रा,राजस्व निरीक्षक रामनगर ओम प्रकाश लेखपाल विकास सहित राजस्व व पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।