जनपद/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के द्वारा पुलिस कार्यालय पर सच का सामना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सच का सामना पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा चलाया जा रहा है, एक विशेष अभियान है जिसमें गंभीर लंबित प्रकरणों को सूचीबद्ध कर पुलिस कार्यालय में प्रत्येक गुरुवार को वादी प्रतिवादी जांचकर्ता विवेचक को बुलाकर समीक्षा की जाती है आज आयोजित सच का सामना में वादी प्रतिवादी व जांचकर्ता विवेचकगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से सूचीबद्ध 6 मामलों ( विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों) में दोनों पक्षों को सुना गया एवं विवेचक जांचकर्ता द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई व सभी तथ्यों का अवलोकन कर चार प्रकरणों का निस्तारण कराया गया तथा 2 से प्रकरणों में शीघ्र निस्तारण है विवेचक को दिशा निर्देश दिए गए।