रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल मसौली बाराबंकी। गुरुवार की भोर पहर लखनऊ बहराइच हाईवे के किनारे स्थित कल्याणी नदी के निकट ट्रक व डीसीएम के बीच तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ट्रक चालक बुरी तरह से घायल होकर अपनी सीट में फंस गया जिससे उसका एक पैर कट गया।और इलाज के दौरान उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई।टक्कर के बाद पेड़ से टकराया ट्रक जिसमें गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक की हालत गंभीर देखकर मसौली पुलिस ने ड्राइवर को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के दौरान ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बलरामपुर जनपद के थाना तुलसीपुर के ग्राम जलवा का निवासी है मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणी नदी के निकट उस समय हड़कंप मच गया जब लखनऊ से बलरामपुर की ओर जा रहे ट्रक नंबर यूपी 47 टी 3198 व रामनगर से बाराबंकी की ओर आ रही डीसीएम नंबर यूपी 78 जीएन 8029 में जबरदस्त टक्कर हो गई टक्कर होने के बाद असंतुलित डीसीएम खाई में पलट गई और ट्रक एक पेड़ से टकरा गया ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक चालक बुरी तरह अपनी सीट में फस गया था।सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस पीआरबी एवं मसौली पुलिस के काफी प्रयास के बाद ट्रक चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका तो क्रेन से ट्रक चालक को बाहर निकाला गया एक घंटे से अधिक समय तक ट्रक में फंसे चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक सगीर पुत्र तुले उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जरवा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर का रहने वाला है जो गिट्टी लादकर बलरामपुर की ओर जा रहा था सामने से डीसीएम दफ़्ती का गता लादकर बाराबंकी की ओर जा रही थी घटना के बाद डीसीएम चालक और कंडक्टर फरार हो गए घटना के बाद काफी समय तक हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा।