रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोली कला मे मातन ताल पर निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब का खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने किया निरीक्षण गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के दिए दिशा निर्देश। ज्ञात हो कि ग्राम अमोली कला में मातम ताल पर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निरीक्षण खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान तालाब में बन रही सीढ़ियां व गहराई समतलीकरण कार्यों को देख कर देखकर संतुष्ट दिखे।निरीक्षण के पश्चात संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों निर्देश देते हुए कहां की शासन की मंशा के अनुरूप कार्य होना चाहिए। वही ग्राम प्रधान रामकुमार मिश्र में कहां की पिछला पैसा अभी तक नहीं आ सका है जिससे भारी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है।जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह व सी.डी.ओ. के द्वारा अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण होना था इसके चलते ब्लॉक के ज्यादातर अधिकारी व कर्मचारी सुबह से दोपहर तक उच्च अधिकारियों का इंतजार करते रहे। लेकिन किसी कारणवश आना नहीं हो सका। बन रहे अमृत सरोवर तालाब पर एडीओ पंचायत राम आसरे,एपीओ राघव पांडेय, सचिव कमलेश कुमार, तकनीकी सहायक अमर सिंह,प्रमोद वर्मा,केसी वर्मा, सर्वजीत,जेएमआई चंद्र प्रकाश वर्मा, सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।