रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत बीती सोमवार की रात्रि चोरों ने ग्राम जफरपुर को निशाना बनाकर दो घरों से 80 हजार की नगदी व मेंथा आयल समेत लाखों के जेवरात उड़ा ले गए।तीसरे घर में भूसा रखा होने के कारण चोरों को बैरंग भागना पड़ा।घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।जिसके बाद एक्शन में आए क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे व प्रभारी निरीक्षक रामनगर संतोष कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी। इस दौरान पहुंची डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ घंटो घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाने ले आए। थाना रामनगर के चौकी सुढ़ियामऊ अंतर्गत ग्राम जफरपुर में बीती रात शातिर चोरों ने एक ही गांव के तीन घरों को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पहली घटना में वह गांव के पूर्व अमीन महेंद्र प्रताप सिंह के घर की छत से दाखिल होकर कमरे मे रखा ढाई कुंटल मेंथा आयल,व लाखों के पुराने व नये चांदी सोने के गहनों सहित बीस हजार की नगदी उड़ा ले गए। इसके बाद बेखौफ चोरों ने दूसरे घर मालिक शिव कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय सत्रोहन वर्मा जो कि अध्यापक हैं। उनके घर में लगी खिड़की को तोड़कर दाखिल हुए चोर 2 लाख के महंगे जेवरात सहित 60 हजार की नगदी उड़ा ले गए। तीसरी घटना में शातिर चोर गांव के धीरेंद्र सिंह पुत्र भगवती सिंह के घर में सेंध लगाकर घुसे लेकिन उस कमरे मे धीरेंद्र ने भूसा रखा था। जिसके चलते बेखौफ चोर तीसरे घर से चोरी करने में नाकाम रहे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने बताया कि तीन दिन पहले रामपुर तेलियानी गांव में चोरी का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुटी थी। इसी बीच जफरपुर गांव में शिव कुमार वर्मा और महेंद्र के घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। सर्विलांस व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।