रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व सरकारी संस्थानों पर योगा कराया गया। रामनगर पीoजीo कॉलेज में योग दिवस की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा) के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी रहे व विशिष्ट अतिथि निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया।योग प्रशिक्षक गुरु संदीपन द्वारा योग में अनुलोम विलोम प्राणायाम, सूर्यनमस्कार ,जैसे कई योग विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए करीब 250 विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को योगाअभ्यास कराया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक गण डॉ ओ०पी०सिंह, के०के सिंह ,डॉ अकबाल बहादुर सिंह,डॉ सुनीत कुमार सिंह ,डॉ हृषिकेश मिश्र,डॉ अखिलेश कुमार वर्मा,डॉ अखिलेश पटेल ,विश्वेश कुमार मिश्र,डॉ ओम वर्मा,डॉ अमरजीत सिंह के साथ महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में ब्लाक रामनगर में योग गुरु के साथ लाख के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर योग अभ्यास किया वही यूनियन इंटर कॉलेज के प्रोफेसर सुधाकर अवस्थी सहित ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर योग अभ्यास किया इस अवसर पर विकासखंड रामनगर के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहे।