रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत मीतपुर गांव की आबादी के नजदीक मिले मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से पास की सरयू नदी मे सुरक्षित छोड़ दिया। तहसील रामनगर के मीतपुर गांव में सोमवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे गांव की आबादी के नजदीक ग्रामीणों ने एक लगभग 8 फिट लंबे मगरमच्छ को झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा।तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिसको देखने के लिए गांव के लोग एकत्रित हो गए।तथा इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय वन विभाग को दे दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर का सुरक्षित सरयू नदी में छोड़ दिया।