रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत बुढ़वल चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के बगल मोटर मकैनिक की दुकान पर रिपेयरिंग के लिए आई कार हुई चोरी। प्राप्त विवरण के अनुसार इसरार अहमद स्व: निसार अहमद कस्बा रामनगर निवासी जोकि बुढ़वल चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास मोटर मैकेनिक की दुकान किए हुए हैं। उनकी दुकान पर एक मारुति एटहंड्रेड यूपी 32 ए वाई 7751 रिपेयरिंग के लिए आई थी। जिसको इसरार अहमद ने अपनी दुकान के सामने खड़ी कर दिया था।वही बीती सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोर मौका पाते ही कार उठा ले गए।जिसके संबंध में मकैनिक इसरार अहमद ने थाना रामनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।