बदोसराय/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र बदोसराय अंतर्गत रविवार की शाम से लापता विद्युत संविदा कर्मी का शव शारदा नहर की पटरी के समीप लगे अमरूद के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ पाया गया।मौके पर मौजूद लोगो की शिनाख्त पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही मौके पर पहुची मृतक की पत्नी चीख चीख कर हत्या किए जाने का आरोप लगा रही रही। प्राप्त विवरण के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लोधपुरवा निवासी अमर सिंह वर्मा उम्र करीब 63 वर्ष शराब पीने का आदि था।रविवार की शाम से अचनाक वह लापता हो गया।देर रात घर न पहुचने पर चिंतित परिजन उसके फोन पर लगातार फोन कर रहे थे।किंतु फोन न उठने पर किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर किसी तरह रात गुजारी और सुबह होते ही इधर उधर उसकी तलाश में निकल पड़े।मृतक की पत्नी राज कुमारी ने पति के लापता होने की सूचना बदोसराय पुलिस को देकर तलाश में जुटी रही।लगभग दो बजे के आसपास सिरौलीगौसपुर नहर के पास आधा किलोमीटर दूर खेत के सामने अमरूद के पेड़ में शव लटके होने की सूचना मिली।जिसके बाद मृतक के दामाद ने मौके पर पहुच कर मृतक अमर सिंह की शिनाख्त करने के बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।मृतक अमर सिंह काफी लंबे अरसे से विद्युत उपकेन्द्र सिरौलीगौसपुर में संविदा कर्मी के रूप में लाइन मैंन के पद पर कार्य कर रहा था।