बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना कोठी अंतर्गत एक अज्ञात पिकअप बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को उचित इलाज के लिए लखनऊ के लोहिया अस्पताल भेज दिया। थाना कोठी के विजय पुत्र श्री केशन 24 निवासी पश्चिम टिंडवा, भवानी दिन पुत्र छेदा लाल 25 निवासी पुरे लाला, मनजीत पुत्र रामदेव निवासी रहीमपुर मजरे सिमरांवा दैनिक मजदूरी का काम शहर में करते हैं। वह सभी विजय की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव अपने घरों को वापस जा रहे थे। रास्ते में लखईयापुर के पास मुर्गा लदी हुई अज्ञात पिकअप गाड़ी बाइक सवार इन युवकों को पीछे से जोरदार ठोकर मार कर मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने तीनों घायलों को गंभीर बता कर लखनऊ लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।