रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
कस्बा क्षेत्र रामनगर अंतर्गत मोहल्ला धमेडी 3 मे प्रज्ञा कान्वेंट स्कूल के पास रक्खे सौ केवी ट्रांसफॉर्मर मे शॉट सर्किट होने से अचानक आग लग गई,और ट्रांसफार्मर धू धू जलने लगा। आसपास के मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत कर जल रहे ट्रांसफार्मर पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर के जल जाने से कस्बा रामनगर के दक्षिणी कटरा की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई हैं।इस संबंध में अधिशासी अभियंता रामनगर हर्षित श्रीवास्तव ने बताया की विभाग के कर्मचारी लाइन बहाल करने में लगे हुए हैं ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।