रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र के ग्राम मलिहामऊ एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के चलते उसके अंदर रखा हुआ गृहस्ती का हजारों हजार का सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार मंगलवार को सत्येंद्र कुमार रावत पुत्र राजेश कुमार रावत निवासी मलिहामऊ के घर पर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने के कारण कमरे में रखी हजारों हजार कीमत की गृह सामग्री व दुकान का जलने लगा।तो घर के लोगों ने कमरे से धुआँ उठता देख चीख-पुकार शुरू कर दी जोर जोर आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए। तथा सब ने मिलकर घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर पहुंचे हलका लेखपाल ब्रजनाथ धीमान ने आग से हुई छत का आकलन कर परिजनों को ढांढस बांधते हुए उन्हें हर संभव सरकारी सहायता शीघ्र दिलाए जाने का आश्वासन दिया।