रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाये जाने के उद्देश्य से मलौली स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर 41 दिवसीय पंच धुनी तपस्या की पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन समपन्न हुआ।पंच दशनाम जूना अखाड़ा से आये हुये महंत इतवार गिरी महाराज और जूना अखाड़े की साध्वी अर्चना गिरी के द्वारा भूत भावन भोले नाथ के दरबार में तपस्या के साथ 41 दिवसीय निरंतर पूजा पाठ तथा साध्वी अर्चना ने पंच धुनी कठिन तपस्या पूर्ण होने के पश्चात सिद्धेश्वर महादेव का श्रृंगार व विधवत पूजा पाठ कर भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया।भंडारे में लोधेश्वर महादेवा के पुजारी महंत बाबा आदित्य नाथ तिवारी संत सरजू दास दाता बाबा जगजीवन गिरी कुन्ना बाबा गणेशी बाबा रामदास बाबा बैजनाथ बाबा मोलहे राम बाबा बांके बिहारी आश्रम पुजारी झांसी आशीष पुजारी राजकुमार मिश्रा विश्व हिन्दू महासंघ पंडित कृष्ण कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष अरविंद तिवारी नगर अध्यक्ष स्थानीय व क्षेत्र की महिलाएं कन्याएं एवं पुरुषों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया।यह क्रम देर शाम तक भंडारे का चलता रहा।