रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र के रामनगर अंतर्गत ग्राम डिपो पुरवा मजरे बडनपुर निवासी संजय के 2 वर्षीय बेटे की घाघरा नदी में डूब कर मौत हो गई। मालूम हो कि डीपू पुरवा गांव बिल्कुल घाघरा नदी के किनारे बसा हुआ है। गांव के तमाम बच्चे दिनभर नदी किनारे घूमते रहते हैं। संजय का 2 वर्षीय बेटा कब नदी के किनारे पहुंच गया किसी को पता नहीं चला परिणाम स्वरूप उसके पानी में डूबने से मौत हो गई।