रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्लरामनगर बाराबंकी।रामनगर तहसील क्षेत्र के सभी कस्बों और गांवों में ज्येष्ठ मास का पांचवा बड़ा मंगल भक्तिभाव से श्रद्धापूर्वक मनाया गया।इस बार भौमवार को सुसंयोग से पूर्णिमा तिथि होने से ये अवसर और भी श्रेयस हो गया।चारो ओर बजरंगबली के मंदिरों पर पूरा दिन जयकारे गूंजते रहे और घंटे बजते रहे।क्षेत्र में तमाम जगहों पर भक्तों द्वारा आपसी सहयोग से पंडाल सजाकर प्रसाद वितरण किया गया।उत्सव में पावन कल्याणकारी सुंदरकांड पाठ के बाद श्री सत्यनारायण जी की कथा का श्रवण करने वाले भक्त गुणधनिया के बाद पंजीरी व पंचामृत का प्रसाद पाकर खूब आनंदित हुए।पक्के तालाब पंचमुखी हनुमान जी बाबा झंडूले दास जी ठाकुरद्वारा गणेशपुर दक्षिणमुखी हनुमानजी महादेवा बड़े हनुमान जी तिलोकपुर आदि स्थानों पर हनुमान जी के भक्तों ने श्रृंखलाबद्ध होकर हाजरी लगाई।
सब मंगलमय कर देते हैं, दक्षिण मुख के हनुमान प्रभु
जेष्ठ माह के पांचवें बड़े मंगलवार को कस्बा रामनगर बदोसराय मार्ग के किनारे स्थित अपनी निजी ट्रेडर्स की दुकान के सामने शिवराम गुप्ता की अगुवाई में गोलू गुप्ता व बबुआ गुप्ता (सहगल) राकेश गुप्ता के द्वारा बूंदी प्रसाद वितरण किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भागीदारी निभाई।वही ग्राम सिलौटा में शिव भगवान पांडे के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पूड़ी सब्जी बूंदी का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर सौरभ कुमार पांडे नीतीश कुमार पांडे श्वेता पांडे राघव पांडे आदि का सहयोग रहा ग्राम सिया मऊ में शक्ति दिन अवस्थी के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें सहयोग कर रहे प्रदीप कुमार अवस्थी सत्यनारायण अवस्थी अजीत अमित अवस्थी जीत ने बढ़ चढ़कर भाग लिया डिग्री कॉलेज के सामने हनुमान मंदिर पर डॉक्टर निखिल ऋषभ मिश्रा अविनाश श्रीवास्तव बाराबंकी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पुष्कर मिश्रा का बढ़-चढ़कर सहयोग रहा।वही बुढ़वल चौराहे पर सुधीर गुप्ता ने बजरंग बली का पूजन के पश्चचात शरबत का भंडारा चलाया क्षेत्र के ग्राम बरियारपुर स्थित बाबा झाड़ू ले दास आश्रम पर ग्राम उठखरा निवासी गोलू यादव ने बुंदिया का भंडारा आयोजित किया यहीं पर गुलरिहा निवासी लालाराम ने हवन पूजन के साथ भंडारा का आयोजन किया।