रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल बाराबंकी:दिनांक 24/5/2022 को वादी राम लखन यादव पुत्र मालिक राम यादव निवासी कंचना पुर मजरे निंदूरा थाना कुर्सी ने तहरीर दी कि उनका साला बालक राम यादव पुत्र द्वारिका निवासी बाबूपुर मजरे दरावा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी गांव के बाहर बने ब्रह्म देव बाबा के स्थान पर अकेले रहते थे जिनकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई गुप्त सूचना के आधार पर थाना कुर्सी पर मुकदमा संख्या 142/2022 धारा 302 भादवी पंजीकृत किया गया था। घटना से संबंधित अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तारी के आदेश पर स्वाट सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डाटा एनालिसिस एवं मैनुअल इंटेलिजेंट के आधार पर आज दिनांक 14 /6/2022 को अभियुक्त अमर सिंह यादव उर्फ श्याम सुंदर पुत्र देशराज यादव निवासी शायपुर मजरे सिसवारा थाना देवा जनपद बाराबंकी पप्पी पत्नी नौमीलाल चौहान पुत्री अमेरिका सिंह निवासिनी जरुवा मजरे ढेरी थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण के निशानदेही पर आलाकत्ल ईट बरामद किया गया।मुकदमा उपरोक्त से धारा 34 की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त अमर ने पूछताछ में बताया कि यह राजस्थान में खाना बनाने का काम कर रहा है काफी समय से उसके और पप्पी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था पप्पी का विवाह लगभग 7 वर्ष पूर्व हुआ था किंतु उसके बच्चे नहीं थे जिसे मिलने के लिए बुलाया था और एकांत में उसे ब्रह्म देव बाबा कुटी पर ले गया जहां उसके साथ संबंध बना रहा था हम लोगों को वहां सो रहे बालक राम ने देख लिया जो मुझसे पूर्व परिचित भी थे उन्होंने मुझे पहचान लिया और गांव में सब को बता देने की धमकी भी दी थी। इसी कारण हम लोगों ने लोकलाज के भय से बालकराम की ईट से मारकर हत्या कर दी।