पत्रकार रोहित यादव का गांवों-गांवों जनसंपर्क अभियान जारी
निगोही वार्ड तीन से गांवों में लोगो से साधा संपर्क
शाहजहाँपुर। निगोही के वार्ड तीन से जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित उम्मीदवार रोहित यादव पत्रकार का क्षेत्र के गांवों में जनसपंर्क अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में रोहित यादव ने सहयोगियों के साथ क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से संपर्क साधा और लोगो से सहयोग करने का निवेदन किया।
शनिवार को जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी रोहित यादव पत्रकार ने निगोही ब्लाक खंड के ग्राम वैदापुर, गिरगीचा, मिश्रीपुर, कटैया उस्मानपुर, सिंधौली ब्लाक खंड के ग्राम घाटभोज, महुराईन आदि में जनसंपर्क कर लोगो से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी से आशीर्वाद और सहयोग मांगा। बुजुर्गों और युवाओं ने साथ आकर उन्हें हर सहयोग का आश्वासन दिया।
इस मौके पर नन्हे यादव, शीशपाल यादव, रोहित सिंह चौहान, मदनलाल वर्मा, स्वामी दयाल कश्यप, नेतराम यादव, विजय कुशवाह, आसिफ अली, जेपी सिंह, ओम सिंह कुशवाह समेत आदि लोग मौजूद थे।