कमालगंज/फर्रुखाबाद
रिपोर्ट/अमर साईमन
थाना क्षेत्र कमालगंज के अंतर्गत रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार विनय कुमार पांडे पुत्र राम लखन पांडे निवासी दुर्गा कॉलोनी फतेहगढ़ का शव कमालगंज रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में राहगीरों के द्वारा देखा गया। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी रेलवे के कर्मचारी को दी गयी।मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी ने घटना की जानकारी थाना कमालगंज की खुदागंज चौकी को दी। घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह खुदागंज चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के पश्चात पीएम के लिए भेज दिया। विनय के मृतक होने की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।