एडिटर:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल गनेशपुररामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत सरयू (घाघरा)नदी पर बने पुल की पटरियो के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति का शव छत बिछत अवस्था में पाया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुची रामनगर पुलिस ने आवश्यक लिखा पढी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।प्राप्त जानकारी मुताबिक बीते शनिवार की देर रात एक बजे अज्ञात वृद्ध उम्र करीबं 65 वर्ष का शव घाघरा घाट स्टेशन मास्टर पारस कुमार के द्वारा देखा गया।स्टेशन मास्टर ने बताया कि यह हादसा चौकाघाट एवं घाघरा घाट रेलवे पुल कोठी नंबर चार पांच के मध्य हुआ है।उन्होंने घटना की सूचना थाना रामनगर और स्टेशन अधीक्षक बुढवल को दी।वहा मौके पर पहुंचे एस आई सुमित कुमार वर्मा कांस्टेबल ज्यूत यादव और प्रदीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर शव को विच्छेदन गृह के लिए भेज दिया।मृतक व्यक्ति बुरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला मृतक व्यक्ति गले में तुलसी की माला और कमर में करधना सफेद रंग का नेकर पहने हुए था।खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी।