रामनगर सी एच सी अधीक्षक ने खराब दवाइयों को उठवाकर सीज किया
रिपोर्ट एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल रामनगर बाराबंकी।तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत केसरीपुर से होकर ग्राम बरूवा कुम्भरवा जाने वाले मार्ग के किनारे झाड़ी में पुरानी रेल लाइन के निकट दर्जनों की संख्या में आयरन की फेरस सल्फेट एंड फोलिक एसिड सिरप व कैल्शियम विटामिन D3 की सैकड़ों पता दवाइयां पड़ी हुई थी। शनिवार की शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान नारद संवाद समाचार न्यूज़ पोर्टल के संवाददाता ने भारी संख्या में जंगल में पड़ी सिरप और टेबलेट को देखा जिसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। और उसकी खबर प्रमुखता से छापी। मामला सोशल मीडिया पर व समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के पश्चात सी एच सी अधीक्षक रामनगर द्वारा रविवार को दवाइयों के ढेर को जंगल से हटवा दिया गया।दवाइयां इतनी भारी मात्रा में फेंकी गई थी की अगर मार्केट से इन दवाइयों को खरीदा जाए तो हजारों रुपए की दवाइयां थी।परंतु भ्रष्ट कर्मचारियों की गलती से दवाइयां खराब हो जाती हैं जिसको झाड़ियों में फेंक दिया जाता है इससे सरकार का भी नुकसान होता है और अगर यह दवाइयां पशु घास के माध्यम से अगर खा लेते तो उनको भी नुकसान करती,बहुत बड़ी लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की ओर से उजागर हुई है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अविचल भटनागर ने बताया उन खराब दवाइयों को जंगल झाड़ी से हमने उठवा लिया है और उनको सीज करके जांच की जा रही है, और इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी को भेजी जाएंगी।और उन्होंने कहा इन दवाइयों से हमारा ही नुकसान है सरकार का नुकसान है ,जल्द ही जांच कर कठोर कार्यवाही की जाएगी जिसने ये दवाइयां जंगल में फेंकी है।