रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल मसौली बाराबंकी मसौली: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ागांव निवासी सतीश यादव पुत्र ब्रजेश कुमार यादव उम्र 19 वर्ष की विगत सोलह मार्च की शाम करीब 6 बजे बाराबंकी से कोचिंग पढ़कर अपनी डिस्कबर मोटरसाइकिल यूपी 32 डी वाई 3897 से अपने घर वापस आ रहा था। आते वक्त ज्योली मोड़ के निकट तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बुलेरो यूपी 32 एल बी 0472 ने विपरीत दिशा में जाकर जोरदार टक्कर मार दी थी।जिससे युवक ब्रजेश गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसका गला कट गया तथा और सिर पर गम्भीर चोट लग गयी तो बृजेश को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया हालत गंभीर होने के कारण डाक्टर ने तत्काल मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया वहां प्राथमिक उपचार हुआ बृजेश को वेन्टिलेटर की नितांत आवश्यकता थी परन्तु वहाँ पर वेन्टिलेटर उपलब्ध न होने के कारण बृजेश को तत्काल एम्बुलेंस से हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया था लगभग तीन माह तक इलाज चला परन्तु उसे होश नहीं आ सका। दिनाँक 11 जून 2022 दिन शनिवार को लगभग 4 बजे इलाज के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई।