रिपोर्ट एडिटर :कृष्ण कुमार शुक्ल बाराबंकी।11 जून 2022 दिन शनिवार को डॉक्टर आदर्श सिंह जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देशानुसार ग्राम रेनदुआ पल्हरी परगना देवा तहसील नवाबगंज में शीला पत्नी अवधेश वर्मा, मनोकामनी पत्नी राम लखन निवासी जैनाबाद मजरे गोयला परगना महोना जनपद लखनऊ द्वारा गाटा संख्या 776 मि रकबा 0.897 हेक्टेयर पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण के समय उप जिला मजिस्ट्रेट नवाबगंज सुमित यादव, संजय कुमार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, के पी सिंह नायब तहसीलदार नवाबगंज , एसपी शर्मा अवर अभियंता जिला पंचायत बाराबंकी, सुनील शुक्ला लेखपाल, प्रेम प्रकाश पांडे लेखपाल, राघवेंद्र प्रताप सिंह लेखपाल एवं कोतवाली देवा के अंतर्गत पुलिस चौकी माती प्रभारी निरीक्षक समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा।