रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना रामनगर पर उप जिलाधिकारी तान्या की अध्यक्षता में व क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 11 शिकायती पत्र प्राप्त हुए,जिसमें से पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंप कर सा समय गुणवत्ता परक ढंग से जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में कुछ अराजक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं जिसको लेकर आप सभी सतर्क रहें। तथा ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करें जिससे शांति भंग ना हो।तथा आए हुए प्रार्थना पत्रों को समय से उचित कार्यवाही कर निस्तारण करें।इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह उपनिरीक्षक विष्णु शर्मा उप निरीक्षक संदीप दुबे राजस्व निरीक्षक रामनगर व तिलोकपुर ओमप्रकाश लेखपाल वीर सिंह संतोष कुमार वर्मा गिरीश चंद्र बृजनाथ अभय वर्मा विकास यादव राजेंद्र यादव सहित राजस्व विभाग व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।