रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत विशेष समुदाय के एक नवयुवक ने अराजकता फैलाने वाली भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल किया था।मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने उसे गिरफ्तार करने के पश्चात विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार मोहम्मद सुहैल अक्तर सलमानी पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी कस्बा रामनगर एक के द्वारा बृहस्पतिवार की देर शाम अराजकता फैलाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था। स्थानीय पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी होते ही,रामनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले विशेष समुदाय के नवयुवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसके पास से एंड्राइड मोबाइल बरामद करते हुए,विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। कानपुर में हुए हिंसा के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जुम्मे की नमाज अदा होने तक विभिन्न स्थानों पर मुस्तैद रहा। जिससे समूचे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रही।विशेष समुदाय के लोगों ने जुम्मे की नमाज शांति के साथ अदा की वही प्रशासन की सूझबूझ के चलते क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहा।