रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल रामनगर/बाराबंकी।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर मे राज्य ग्रामीण आजीविका के तत्वाधान मे खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी व सीएचसी अधीक्षक अविचल भटनागर ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से फीता काटकर प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया। कैंटीन का संचालन करने वाली समूह की महिला को खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा कि कैंटीन का संचालन स्वयं करें,ठेके पर संचालित ना करें अकेले कार्य नहीं हो पा रहा है,तो सहयोगी रख ले,कैंटीन में मौजूद सामग्री निर्धारित रेटो पर ही बेचे।बिक्री की जाने वाली खाद्य सामग्री अच्छी होनी चाहिए,बिक्री रेट प्रकार शिकायत नहीं आनी चाहिए।श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रेरणा कैंटीन हो जाने से मरीजों और तीमारदारों सहित समस्त स्टाफ को खाने पीने के लिए ताजा शुद्ध व्यंजन उपलब्ध होगा।जिसकी जिम्मेदारी दुर्गा माता स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत रामपुर महा सिंह को दी गयी है।अकेले संचालित कर पाने मे सहायक की आवश्यकता महसूस होती है तो समूह की अन्य दक्ष महिलाओ की सहायता ले सकती है।स्वयं सहायता की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया जा रहा है।गुणवत्ता और मूल्य निर्धारित मानको पर खरे साबित होते रहे।इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा.अविचल भटनागर महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह डॉ ज्ञानेंद्र भारती अवधेश गुप्ता कुमार रामानुज सिंह बीएमएम रविंद्र कुमार बीएमएम शालनी सहित समूह की महिलाएं व सीएचसी के कर्मचारी मौजूद रहे।