सूरतगंज/बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के समाजसेवी नन्हू रावत निवासी गौराचक की माता निर्मला (61) पत्नी बाबूराम का हृदय गति रुकने से बीते बुधवार शाम आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की खबर सुनकर परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।मृतका निर्मला देवी मिलनसार और लोगों के सहयोग में विश्वास रखती थी इसलिए उनके निधन से क्षेत्र में हर कोई दुखी नजर आया।वो अपने पीछे विवाहित पांच पुत्र और दो पुत्रियां का हंसता खेलता परिवार छोड़कर चली गई।उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गौराचक में सुबह 11 बजे हिंदू रीति रिवाज के साथ कर दिया गया।उनके अंतिम संस्कार में ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल,अयोध्या प्रसाद रावत,लक्ष्मीनायरण रावत गुड्डू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।