रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना रामनगर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कानपुर में हुई घटना के मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक की गयी।उप जिलाधिकारी तान्या की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे की मौजूदगी मे कानपुर में हुई,घटना को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना रामनगर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान सभासद व सम्मानित संभ्रांतजनो को आमंत्रित कर पीस कमेटी की बैठक की गई। उप जिलाधिकारी ने कानपुर में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिसके बयान से शांति व्यवस्था बिगड़ी थी। उनके खिलाफ कार्यवाही हो गई है।आप सभी सम्मानित जनों से अनुरोध है,कि आप अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भाई चारे के साथ किसी प्रकार के दुष्प्रचार भ्रामक खबरों मे न आए यदि अराजक तत्वों के द्वारा माहौल बिगड़ा जाता है। तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।आप सभी अमन चैन से सौहार्द पूर्ण भाई चारे के साथ रहे यदि आप सभी को अराजक तत्वों के विषय में जानकारी है।तो उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को त्वरित दे।वही क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने कहा कि शांति का माहौल बना रहे यदि किसी मंदिर या मस्जिद में एक से ज्यादा लाउडस्पीकर लगे हुए हैं तो उन्हें किसी स्कूल में दान कर दे,यह मेरा अनुरोध है। मेरे कार्यकाल में अभी तक क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई भी भ्रामक घटना घटित नहीं हुई है।जिसके कारण मुझे शर्मिंदा होना पड़े सभी लोग भाई चारे के साथ अमन-चैन के साथ रह रहे।आशा करता हूं आगे भी सभी लोग भाईचारा व अमन के साथ रहेंगे इस अवसर पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा दिनेश कुमार दुबे अशोक कुमार वर्मा लोधेश्वर महादेव के पुजारी आदित्य नाथ तिवारी ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह सभासद के डी खान डॉक्टर सगीर अधिवक्ता बीडी खान रियाज सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र के संभ्रांतजन उपस्थित रहे।