सूरतगंज/बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ममटामऊ मजरे करनपुर निवासी स्वर्गीय गोकरन प्रसाद ने अपनी पुत्री सपना 26 का विवाह लगभग एक दशक पहले बड़े धूमधाम से थाना अटरिया जनपद सीतापुर क्षेत्र के गांव भगौतीपुर निवासी हरद्वारीलाल यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव के साथ अपनी सामर्थ्य भर दान दहेज देकर किया था।विवाह के तीन वर्षों तक सपना और सत्येंद्र के आपसी संबंध ठीक रहे और उसके बाद लगातार सत्येंद्र के साथ परिजन भी सपना को प्रताड़ित करने लगे।इस दौरान मृतका सपना के माता-पिता दोनों लोगों का निधन हो गया।और सपना अपने आप में टूट गई सपना को जब पति और ससुरालीजन प्रताड़ित करते तो वो इसकी जानकारी अपने चाचा और चाची को फोन पर देती थी। बीते गुरुवार सुबह 6 बजे मृतका के चाचा डा दिलीप यादव के फोन पर एक ग्रामीण ने दूरभाष पर जानकारी दी कि सपना का निधन हो गया।सूचना पाकर सपना के परिजनों के तो मानो होश ही गुम हो गए।मृतका के मायके में दुख का मानो पहाड़ टूट पड़ा। आनन-फानन में सपना के चाचा चाची सहित परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही मृतका के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि सपना को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या कर दी गई है।मृतका के दो बेटियां हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है।मामले की जानकारी जब प्रभारी निरीक्षक अटरिया मुकेश वर्मा से की गई तो उन्होंने बताया की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मृतका के मायके पक्ष से अभी तक कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।