रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
आखिर कार वर्षो से पंचायत भवन के निर्माण कार्य के लिये जगह को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया।अतिरिक्त मजिस्टे्ट शंभू शरण और तहसीलदार प्राची त्रिपाठी तथा खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने नवीन परती जमीन को 15 बाई15 मीटर अर्ध निर्मित शौचालय के बगल सुरक्षित कर पंचायत भवन के निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया।ज्ञात हो कि विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिठौरा में पंचायत भवन बनाने की जगह को लेकर वर्षों से चल रहे विवाद को निपटाने का कई बार स्थानीय अधिकारियों के द्वारा प्रयास किया गया परंतु मामले का निपटारा न हो सका।आज फिर एक बार अतिरिक्त जिला अधिकारी शंभू शरण की अगुवाई में ग्राम पंचायत बिठौरा मे विवाद का हल निकालते हुए नवीन परती पर बने अर्ध निर्मित सामुदायिक शौचालय के बगल में 15 बाई 15 मीटर भूमि को लेखपालों के द्वारा नाप कर सुरक्षित करके बुनियाद की खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।निर्विवादित भूमि होने के चलते तहसील और विकासखंड के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।इस मौके भारी पुलिस बल के साथ उप निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा मौजूद रहे।