रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार पर तहसील मुख्यालय से लेकर समूचे क्षेत्र मे बजरंग बली के भक्तो की ओर से चलाए गए भण्डारो मे बड़ी संख्या मे लोगो ने भागीदारी कर प्रसाद ग्रहण किया।जगह जगह मंदिरो और सार्वजनिक स्थानो पर कीर्तन भजन अखण्ड रामायण जैसे आयोजनो से मानव समाज के कल्याण की कामना की गयी।रामनगर बस अड्डे पर किन्नरों के द्वारा आयोजित विशाल भण्डारा लोगो मे आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बना रहा।क्षेत्रीय आने जाने वाले राहगीरों ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि यहां की गद्दी पर तमाम किन्नर आये गये लेकिन सामाजिक कार्यो मे प्रेम भाव की लालसा मौजूदा गद्दी पर बैठी किन्नर ललिता गुरु और उनके चेलों मे दिखाई पड़ रही है। रामनगर क्षेत्र में किन्नर समाज की ओर से पहली बार भंडारे का आयोजन किया गया है।यह बहुत ही पुनीत कार्य है। इन लोगों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।इस आयोजन की चर्चा समूचे क्षेत्र में बनी रही।भंडारे में सहयोग कर रही रेखा किन्नर,जया किन्नर,रेशमा किन्नर,गुरु भाई राजू संतोष कुमार कमलेश तिवारी रामू सिंह ने आयोजित भंडारे में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। वही रामनगर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी तान्या सिंह की अगुवाई में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी तान्या व तहसीलदार प्राची त्रिपाठी ने बजरंगबली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भंडारे का शुभारंभ किया।इस अवसर पर माल बाबू कमलेश कुमार, कानूनगो हर्षित पांडेय, लेखपाल राकेश कुमार,लेखपाल सौरभ वर्मा के साथ समस्त लेखपाल व अधिवक्ता भारी संख्या में सेवा मे लगे रहे।बुढ़वल बस स्टॉप पर बस स्टाफ के संचालक के एल शुक्ला के द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें आलोक अनुराग का सहयोग रहा। राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे ही देवली निवासी डॉ विवेक वर्मा के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हाईवे पर निकल रहे वाहनों को रोककर उसमें सवार यात्रियों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।वही ग्राम सीहामऊ में भगवत प्रसाद दीक्षित के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हिमांशु दीक्षित ऋषभ दीक्षित ने सहयोग किया।सुरेश मिश्रा के द्वारा आयोजित भण्डारे मे बच्चन मिश्रा अमरेश मिश्रा राघवेंद्र मिश्रा ने सहयोग किया।थाना रामनगर पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में समस्त स्टाफ के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।बजरंग बली के भण्डारे मे बुदिया पूड़ी छोला फल शर्बत गुरधिनया जैसे प्रसादो को वितरित किया गया।