फतेहपुर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र फतेहपुर अंतर्गत सुढियामऊ सिहाली मार्ग पर साइकिल सवार ग्यारह वर्षीय मासूम की डीसीएम की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी कर पीएम के लिए भेज दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार 11 वर्षीय राजन यादव पुत्र संजय यादव कटवा मजरे गोपालपुर अपनी साइकिल से करीब सात बजे सुढियामऊ से अपने गांव की तरफ सिहाली मार्ग पर जा रहा था।जब वह सिहाली माइनर के पास पहुंचा तभी स्टेशन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते मौके पर ही राजन की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची रामनगर पुलिस व फतेहपुर पुलिस ने आपस में वार्ता की लेकिन थाना फतेहपुर की सीमा में दुर्घटना होने के कारण फतेहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के पश्चात पीएम के लिए भेज दिया। राजन के मृत्यु होने की खबर परिजनों को मिली तो अफरा तफरी मच गई मां सहित परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था।