रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विकासखंड रामनगर परिसर में खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने वृक्षारोपण किया। वही खंड विकास अधिकारी ने कहा कि वृक्ष मनुष्य के स्वस्थ के लिए शुद्ध ऑक्सीजन देते है, तथा वातावरण को शुद्ध करने में मदद करते हैं। वृक्षारोपण करके उनकी सेवा करना हमारा दायित्व है।शादी विवाह जन्म दिवस के अवसर पर एक छायादार व फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलित बनाने का कार्य करें।इससे बढ़कर और कोई पुण्य का कार्य नहीं है।इसी क्रम मे पी जी कॉलेज रामनगर के प्रांगण में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र के निर्देशानुसार एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामकुमार सिंह व विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष राहुल कुमार मौर्य ने बरगद नीम चितवन आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर राजेश यादव पप्पू यादव हिमांशु कश्यप आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष व हेल्पिंग एरा फाउंडेशन कोषाध्यक्ष राहुल मौर्य के संयोजन में रामनगर नगर पंचायत स्थित कान्हा उपवन गौशाला में विहिप जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा प्रखंड कार्याध्यक्ष निर्मल मिश्रा रामकुमार यादव ने आम पीपल बरगद के पौधे लगाए।