रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी:शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्यारेपुर को गोद लिया है जिसका निरीक्षण कर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्यारेपुर को गोद लेकर उसका औचक निरीक्षण करके कहा कि इस विद्यालय की बाउंड्री वाल टाइल्स एवं कुछ भाग का रंग रोगन करवाए जाने की आवश्यकता है जिसके बाबत उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।इस मौके पर ग्राम प्रधान अतुल वर्मा के अतिरिक्त न्यायिक तहसीलदार सुरेंद्र कुमार तथा अध्यापक मौजूद रहे