रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।ग्राम पंचायत अमोली कीरतपुर में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा ग्रामसभा में हुए कार्यों का ऑडिट किया गया।जिसमें 2020- 2021 तथा 2021-22में ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्य लाभार्थियों को दिए गए आवास तथा मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई।नाली इंटरलॉकिंग विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन राशन कार्ड आदि की जानकारी खुली बैठक में ग्रामीणों से ली।जिन लोगों को पात्रता के आधार पर सरकारी लाभ नहीं मिला है उनको अति शीघ्र लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया।इसी दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने ये भी कहा कि जितने लोग जॉब कार्ड धारक हैं उनको 100% लाभान्वित किया जाए।इसी क्रम में पूरा गांव घूम कर इंटरलॉकिंग आरसीसी मार्ग निर्माणाधीन पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय तथा जिन लोगों के आवास बने थे उन आवासों को देखा व विकास कार्यों पर संतुष्ट दिखे।निरीक्षण के इस मौके पर अश्वनी कुमार मिश्र सोशल ऑडिट टीम लीडर निहाल अहमद वीआरपी पंचायत सेक्रेटरी विजय कुमार ग्राम प्रधान धर्मराज व विवेक सिंह सहित अन्य ग्राम पंचायत सदस्य ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे।