रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी।पटेल तिराहे पर Healers Helping Hand Foundation और “प्रयास ट्रस्ट ” की तरफ से लोगों को यातायात के नियमो के पालन हेतु यातायात जागरुकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी सुमित यादव द्वारा किया गया।संस्था के संस्थापक एवं संयोजक ऋषि शर्मा, गुंजन शर्मा ने बताया कि जो वाहन चालक बिना हेलमैट सीटबेल्ट के गाड़ी तेज रफ़्तार मे चलाते है या अन्य यातायात के नियमो का उल्लंघन करते दिखे उन्हें संस्था की तरफ़ से माला पहनाकर एवं गुलाब का फूल देकर नियम बताकर उनका पालन करने को बोला गया।इस मौके पर प्रयास ट्रस्ट की संरक्षिका अनीता शुक्ला ने कहा कि दुर्घटना कही भी और कभी भी हो सकती है अतः नियमो का पालन अवश्य करे।इस मौके पर यश श्रीवास्तव, वैभव शुक्ला,नीरज यादव, दिनेश वर्मा विशाल सिंह, हर्षिका रस्तोगी,उमेश मिश्रा, शैलजा,सनी शुक्ला,निर्मल जैन, शुभांकर सिंह, शैलेंद्र सिंह , आदि सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने मे पुलिस प्रशासन और यातायात पुलिस का विशेष सहयोग रहा।